शिवराज पर आपत्तिजनक पोस्ट पर सिंधिया भड़के

सिंधिया ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देख कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है। राजनीति के भीतर शुचिता, भाषा और सम्मान निचले स्तर पर गिरती जा रहा है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए।
कमल नाथ ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके विरुद्ध किसी ने पोस्ट किया है तो आप कानूनी कार्रवाई करिए। श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट कांग्रेस ने नहीं आपकी पार्टी ने दिया है। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें। मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि समझ नहीं आ रहा है कि आप पर दया करूं या गुस्सा। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता कि कितना नीचे कांग्रेसी आज गिर चुके हैं।