8 आने के लिए झूठ बोलने पर पड़ी थी डांट

शबाना चंचल स्वभाव की रहीं। एक बार मां के डांटने पर सुसाइड करने रेलवे ट्रेक तक पहुंच गई थीं, ट्रेक पर एक चौकीदार ने उन्हें रोक लिया। एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने परिवार की मदद के लिए पेट्रोल पंप पर कॉफी भी बेची। महान शायर कैफी आजमी और नामी थिएटर एक्ट्रेस शौकत आजमी की बेटी शबाना का भी झुकाव एक्टिंग और साहित्य दोनों में रहा। हालांकि, उन्होंने मां की विरासत को आगे बढ़ाया और फिल्मों में आ गईं।
एक बार घर पर मां शौकत आजमी के परिवार वाले आ रहे थे। घर पर सिर्फ चावल ही थे। दाल तक खरीदने के पैसे नहीं थे। ये हालात देख नन्हीं शबाना को अच्छा नहीं लगा। जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो बगल में रहने वाले सरदार जाफरी के घर चली गईं। उन्होंने सरदार जाफरी की बहन से कहा- मुझे 8 आने की जरूरत हैं, अम्मी ने मांगे हैं। जरुरत देख उन्होंने शबाना आजमी को 8 आने दे दिए। कुछ समय बाद सरदार जाफरी की बहन आईं और उन्होंने शौकत आजमी से पूछा कि पैसे उन्हें मिल गए। शौकत आजमी को समझ आ गया कि शबाना ने झूठ बोला है, वो बहुत गुस्सा हुईं। शबाना को बहुत डांट लगाई। उनको ये सीख दी कि वो जो भी काम करें, बता कर करें।