फीकी पड़ी अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’,

ओह माय गाॅड 2′ को रिलीज से पहले ही काफी विरोध का सामना करना पड़ा है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों को कहना था कि फिल्म में दिखाए जाने वाले कुछ सीन्स आपत्तिजनक है। जिसके बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट देकर पास किया। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 10.26 करोड़ की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने टोटल 15 करोड़ का कलेक्शन किया। वीकेंड पर भी ‘ओह माय गाॅड 2’ के हाउसफुल रहे। फिल्म ने रविवार को सिंगल डे पर 17 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 43.6 करोड़ की टोटल कमाई की।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0