इंदौर में मिसेज इंडिया चेतना का जोरदार स्वागत

यह ताज तो एक जरिया है, असल मकसद तो दुनिया को यह संदेश देना है कि योग एक नायाब उपहार है, जिसे हम सभी को अपनाना चाहिए। यह कहना है मिसेज इंडिया 2023 का खिताब जीतकर अपने शहर इंदौर आईं चेतना जोशी तिवारी का। खूबसूरती, आत्मविश्वास और हुनर की स्पर्धा में जीत का ताज पहनकर चेतना रविवार को इंदौर लौटीं। विमानतल पर ढोल की थाप और गुलदस्तों की महक से चेतना का स्वागत किया गया।
अपनी जीत का मंत्र साझा करते हुए चेतना ने कहा, मेहनत और लगन सच्ची हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मैंने भी बस इन्हीं बातों पर ध्यान दिया और जिस लगन से स्पर्धा के लिए अपना नाम दर्ज कराया था उसे अंत तक बरकरार रखा। मेहनत करने में किसी प्रकार से बेइमानी नहीं की। इंदौर आगमन पर परिवार और मित्रों से मुलाकात कर चेतना खजराना मंदिर भी दर्शन करने गईं।