सोहेल खान से था पूजा भट्ट को प्यार

पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट की तरह ही बिंदास रही हैं. फिल्मों में उन्होंने अपनी जगह बनाई और निजी जिंदगी में भी सुर्खियां बटोरीं. समय-समय पर उनके रोमांस की चर्चाएं रहीं. एक समय ऐसा भी था, जब वह इंडस्ट्री के एक चर्चित खान के साथ शादी पर गंभीरता से सोच रही थीं
इंडस्ट्री में काम करने के दिनों में पूजा का नाम कई एक्टरों के साथ जुड़ा था. पूजा ने कभी अपने रिश्तों को छुपाया भी नहीं. 1995 में एक फिल्म पत्रिका के साथ एक बातचीत में उन्होंने इंडस्ट्री के एक ‘खान’ के साथ प्यार और शादी की योजना पर बातचीत की थी. यह खान कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस के सूत्रधार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान थे. एक समय पर दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. पूजा ने तब कहा था कि हम हमारे रिश्ते को समय दे हैं और इस पर बात करना बेकार है. लेकिन इतना जरूर है कि शादी मेरे दिमाग में है, लेकिन फिलहाल सोहेल एक निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत कर रहे हैं. हम साथ में अपना भविष्य देखते हैं, लेकिन फिलहाल दो-एक साल मैं काम करना चाहती हूं. सोहल भी यही चाहते हैं.