भाबीजी आपसे घर का काम करवाती हैं क्या?

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस को दिए गए जवाब को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वे अपने फैंस के साथ जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। शाहरुख अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन करने के लिए आस्क एसआरके सेशन चलाते रहते हैं। वे बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने आस्क एसआरके सेशन से ही फिल्म का प्रमोशन कर देते हैं। अपनी फिल्म पठान की रिलीज के समय भी शाहरुख ने फैंस को काफी मजेदार ट्वीट किए। अब एक बार फिर शाहरुख अपने जवाबों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस के सवालों को सुनकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी।
शाहरुख ने हाल ही में अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब का दौर शुरू किया। जिसमें फैंस ने भी अजीब-अजीब सवाल शाहरुख से पूछे। किंग खान ने भी इन सवालों के दिलचस्प जवाब दिए। दरअसल एक फैन ने ट्वीट करते हुए पूछा ये हमेशा आपके पास बस 15 मिनट की क्यों होते हैं, भाभीजी घर का काम आप से ही करवाती हैं क्या। इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा बेटा अपनी कहानी हमें ना सुना…जा घर की सफाई कर। वहीं एक और फैन ने ट्वीट कर पूछा खाना खाया क्या भाई। इस पर शाहरुख लिखते हैं क्यों भाई स्विगी से हो, भेज दोगे क्या।