सितारा-ए-इंदौर दंगल की आयोजन समिति गठित

नरेश वर्मा अध्यक्ष तथा राकेश यादव सचिव मनोनीत
जनहित न्यूज
इंदौर। सितारा-ए-इंदौर दंगल का भव्य आयोजन रामेश्वर पटेल, राजा अग्निहोत्री व हाजी अब्दुल खालेक फरशीवाला की स्मृति में छोटा नेहरू स्टेडियम में 11 जून को किया जा रहा हैं, जिसमें देश नामी पुरूष और महिला पहलवान शिरकत करेंगे। इस दंगल की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। यह इस दंगल का लगातार 26वां वर्ष हैं।
इस दंगल के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया हैं, जिसमें इसमें संरक्षक पंडित योगेन्द्र महंत, गोलु अग्निहोत्री, राजीक फरशीवाला व गिरीश जैन होंगे। अध्यक्ष की बागडोर नरेश वर्मा, मुन्ना पहलवान के हाथों में हैं, वहीं की अहम जिम्मेदारी राकेश यादव को सौंपी गई हैं। उपाध्यक्ष हेमंत यादव, अमान मेनन व प्रदीप यादव हैं आयोजक यूसूफ कुरैशी रहेंगे तथा संयोजक की भूमिका में कपिल तिवारी दायित्व संभालेंगे । सह सचिव संतोष यादव तथा कोषाध्यक्ष सरफराज अंसारी को सौंपी गई हैं। प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी जिलानी कुरैशी को सौपी गई हैं। दंगल के लिये छोटा नेहरू स्टेडियम को विशेष रूप से संवारा जा रहा हैं। इस वर्ष मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरां के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के पहलवानों को भी आमंत्रित किया जा रहा हैं।