देखने लायक है IB71

फिल्म IB71 12 मई को बिग स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म स्पाई-एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म के साथ विद्युत जामवाल ने प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया है। फिल्म का प्लॉट 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के वॉर के बीच चल रहे कॉवेटेड मिशन से जुड़ा हुआ है। फिल्म देश के खुफिया जासूसों की दिलेरी और जांबाजी पर बेस्ड है। नेशनल अवॉर्ड विनर संकल्प रेड्डी फिल्म के डायरेक्टर हैं। मेकर्स के मुताबिक फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
फिल्म की राइटिंग में कमी होने के बावजूद ये फिल्म देखने लायक है। विद्युत जामवाल और उनकी टीम की नियत में साफतौर पर ईमानदारी झलकती है। विशाल जेठवा ने कासिम कुरैशी का रोल बखूबी निभाया है। विद्युत जामवाल और अनुपम खेर ने भी अच्छी एक्टिंग की है। ISI चीफ अफजल आगा के रोल कर रहे अश्व्थ भट्ट और पाकिस्तानी आर्मी के मेजर दिवाकर ध्यानी ने भी बढ़िया एक्टिंग की है।