जैकलीन को जेल से ठग सुकेश का खत

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से जैकलीन फर्नांडीज को फिर से एक खत लिखकर ईस्टर विश किया है। इसमें लिखा- जब भी मैं TV का एड देखता हूं, मुझे तुम्हारी याद आने लगती है। मैं उसके बाद सिर्फ तुम्हारे बारे में ही सोचता हूं। तुम्हें पता भी नहीं है कि तुम कितनी खूबसूरत हो। इस पूरे प्लेनेट पर तुमसे सुंदर कोई नहीं है। माई रैबिट..मेरा बच्चा, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।
200 करोड़ के मनी लॉड्रिंग केस में दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने इस खत को जारी किया है। इसमें ठग ने लिखा है- मैं तुम्हें इस ईस्टर के मौके पर काफी ज्यादा मिस कर रहा हूं। मुझे याद है कि ईस्टर के मौके पर कैसे तुम बच्चों की तरह अंडो को तोड़ा करती थी और फिर उसमें कैंडिज डाला करती थी। ये तुम्हारी फेवरेट फेस्टिवल में से एक है। मैं वादा करता हूं कि अगला ईस्टर तुम्हारे लाइफ का सबसे बेस्ट पल होगा।