मद्दा फिर गिरफ्तार, 4.89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

कुख्यात भू-माफिया दीपक मद्दा उर्फ दीपक जैन उर्फ दीपक सिसोदिया के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने 4.89 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज किया है। इस केस में मद्दा के साथ 1 महिला सहित 11 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। बताते हैं कि प्रकरण की शिकायत सहकारिता विभाग में हुई थी, उसी में जांच पूरी होने के बाद क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। चर्चा तो यह भी है कि लंबे समय बाद पुलिस व प्रशासन के शिकंजे में आए मद्दा को घेरने के लिए कई बिल्डर्स सक्रिय हो गए हैं। वे प्रशासन के साथ मिलकर उसकी पोल उजागर कर उसे फिर से जेल भिजवाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0