औरत नहीं, मर्दों जैसी लगती हो 47 की उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाए

जो महिला साड़ी पहने हैं उनका नाम है किरण डेम्बला। जो सिक्स पैक एब्स में दिख रही हैं वो भी किरण ही हैं। ये ट्रांसफॉर्मेशन एक सामान्य हाउसवाइफ और दो बच्चों की मां का है। अभी किरण 47 साल की हैं। जिम ट्रेनर, बॉडी बिल्डर, डीजे, गायिका, फोटोग्राफर सब हैं। ये साउथ की स्टार फिटनेस ट्रेनर हैं। अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, तापसी पन्नू, एस.एस. राजामौली, रामचरण तेजा और ऐसे ना जाने कितने साउथ सुपर स्टार्स की फिटनेस ट्रेनर हैं।

कुछ सालों पहले तक किरण एक साधारण हाउसवाइफ थीं, जिन पर घर और दो बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी थी। बाहरी दुनिया से लगभग कोई लेना-देना ही नहीं था। परिवार ही सब कुछ था। एक दिन ब्रेन में क्लॉटिंग हुई। जिसे ठीक करने के लिए दवाइयों के डोज लिए, जिससे उनका वजन 53 किलो से बढ़कर 75 किलो तक पहुंच गया। फिर एक दिन किरण ने खुद को बदलने की सोची। जिम जॉइन की। शरीर को सुधारने के लिए जो जिम मजबूरी में जॉइन किया था, आगे वो पैशन बन गया।

किरण बॉडी बिल्डर बन गईं। जिम में साउथ सुपरस्टार रामचरण तेजा ने इन्हें देखा। इम्प्रेस हो गए। उन्होंने किरण को अपनी पत्नी उपासना के लिए जिम ट्रेनर के तौर पर हायर किया। इसके बाद तो किस्मत ही बदल गई। एक के बाद एक कई साउथ स्टार किरण के शागिर्द हो गए। सिक्स पैक बॉडी देख कर लोगों ने ताने भी मारे कि ये पूरी तरह मर्दों जैसी लगती है। चाल-ढाल भी वैसा हो गया है। लोग जिम में ट्रेनिंग लेने से भी कतराते थे।

खुद को एक सामान्य हाउस वाइफ से स्टार फिटनेस ट्रेनर तक लाने का किरण का सफर काफी रोचक है। आमतौर पर लगभग हर हाउसवाइफ की कहानी वैसी ही होती है, जैसी किरण की है। फर्क इतना है कि किरण ने खुद को समय रहते मोटिवेट किया। मेहनत की और अपनी किस्मत खुद बदल ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *