दिल्ली डिप्टी CM सिसोदिया का दावा-CBI ने मेरे दफ्तर पर छापा मारा

दिल्ली में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर शनिवार को दावा किया कि CBI ने मेरे दफ्तर पर छापा मारा है। मेरे लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली,मेरे खिलाफ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। वहीं CBI ने कहा कि एजेंसी ने सिसोदिया के दफ्तर पर कोई छापा नहीं मारा है। अधिकारी वहां कुछ पेपर्स लेने पहुंचे थे। यह छापा नहीं था।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0