प्रवासी सम्मेलन की तैयारियां

इंदौर में 8 से 12 जनवरी तक तीन दिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन और दो दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। अब इन तैयारियों को लेकर सिर्फ पांच दिन बचे हैं क्योंकि 5 जनवरी को आयोजन स्थल एसपीजी के सुपुर्द हो जाएगा। इसके लिए हर स्तर पर जमकर तैयारियां चल रही हैं। स्थिति यह है कि अलग-अलग विभागों का मैदानी अमला 18-18 घंटे काम कर रहा है जबकि कुछ काम ऐसे हैं जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में चल रहे हैं। खास बात यह कि अभी आयोजन को शुरू होने में आठ दिन है लेकिन मेहमान नवाजी के लिए शहर को को इतना खूबसूरत बना दिया गया है कि पूरा नजारा ही बदल गया है।
आयोजन स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर के जिस बड़े हॉल में मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गुयाना व सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित विदेशों से जो वीवीआईपी आएंगे उनकी उपस्थिति को देखते हुए स्टेज को भव्य बनाया जा रहा है। इसमें हाइफाइ साउण्ड सिस्टम के अलावा हॉल में चार से ज्यादा बड़ी एलईडी लगाई जा रही है। इसके अलावा सीटिंग अरेंजमेंट अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से किया जा रहा है।