हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ रही है अवतार-2

एक शानदार वीकेंड गुजारने के बाद अवतार 2 की कमाई में हल्की सी गिरावट देखनी को मिल रही है। रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ जबकि मंगलवार को 16.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 162.50 करोड़ हो गई है। इसी के साथ अवतार 2 ने इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
इसने गंगूबाई काठियावाड़ी, लाल सिंह चड्ढा, सम्राट पृथ्वीराज और विक्रम वेधा जैसी कई हिंदी फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया। आने वाले दिनों में ये द कश्मीर फाइल्स और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है।
अवतार 2 ने भारत में रिलीज होने वाली सभी हॉलीवुड फिल्मों में दूसरा सबसे बेस्ट ओपनिंग वीकेंड हासिल किया है। 157.20 करोड़ के साथ एवेंजर्स एंडगेम पहले नंबर पर है। वहीं एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर, 94.30 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर है।
इसके अलावा 79.50 करोड़ के साथ डॉक्टर स्ट्रेंज-मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस चौथे और 79.14 करोड़ के साथ स्पाइडर-मैन नो वे होम पांचवे पोजिशन पर है।