न्यू इंडस्ट्री फैंटेसी स्पोर्ट्स

फैंटेसी गेमिंग की शुरुआत करीब पांच साल पहले हुई थी, लेकिन इसे बूस्ट मिला कोविड के दौरान लगे लॉकडाउन में, जब अधिकांश लोग अपने घरों में सीमित थे। इंडस्ट्री एनालिसिस के मुताबिक इस दौरान ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग के यूजर्स में 212 फीसदी तक इजाफा हुआ। इंदौर में 2020 के पहले तक सिर्फ 30 कंपनियां फैंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन बनाती थीं।
अब इनकी संख्या 60 से ज्यादा हो गई है। इंदौर की ये कंपनियां 20 से ज्यादा देशों के लिए 200 से ज्यादा गेमिंग एप्लीकेशन हर साल बना रही हैं। इंदौर में फैंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन की डेवलपमेंट इंडस्ट्री का रेवेन्यू 100 करोड़ रुपए है। देश का फैंटेसी स्पोर्ट्स मार्केट 2021 में 34 हजार 600 करोड़ रुपए का था। 38 प्रतिशत की सीएजीआर ग्रोथ के साथ 2025 तक 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।