रेप की शिकार 12वीं की छात्रा

इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की से रेप और ब्लैकमेल के मामले में बदमाश को गिरफ्तार किया है। समाजवादी इंदिरा नगर निवासी छात्रा निजी स्कूल में 12वीं में पढ़ाई करती है। छात्रा ने बताया कि कोचिंग में उसकी आरोपी जय से दोस्ती हुई तो उसने पढ़ाई में मदद की और नजदीकियां बढ़ा लीं। फरवरी 2022 में जय छात्रा के ही घर पर मिलने पहुंचा। यहां उसने जबरदस्ती संबंध बना लिए। इसके बाद आरोपी लगातार ब्लैकमेल करने लगा। उसने कई बार छात्रा का रेप किया और उसे घर से चोरी की आदत भी डाल दी।
छात्रा ने करीब दस बार में 80 हजार रुपए से ज्यादा जय को दिए। इसके बाद भी आरोपी और रुपए मांगने लगा। बाद में पीड़िता से अपने पिता की अंगूठी, मां की कान की बालियां, टॉप्स और मंगलसूत्र भी आरोपी को दे दिए। लेकिन इसके बाद भी उसे लगातार परेशान करने लगा।