अजय देवगन के बारे में की भविष्यवाणी

फिल्म क्रिटिक केआरके का कहना है कि अगर अजय देवगन की अगली फिल्म भोला हिट हो गई तो वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। केआरके ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लिखा है कि पिछले कुछ समय से साउथ की रीमेक फिल्में चल नहीं रहीं हैं, लेकिन दृश्यम 2 हिट हो गई है इसलिए अब उनकी अगली साउथ की रीमेक फिल्म भोला हिट होती है तो वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। हालांकि केआरके का मानना है कि भोला बहुत बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित होगी।
केआरके ने कहा- ‘हर कोई जानता है कि साउथ की रीमेक फिल्में पिछले तीन सालों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं लेकिन सौभाग्य से दृश्यम 2 हिट हो गई है। अब अजय देवगन एक और साउथ की रीमेक फिल्म भोला कर रहे हैं। अब अगर भोला भी हिट साबित हुई तो अजय बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे लेकिन मुझे लगता है कि भोला डिजास्टर होगी।’