कादर खान के थप्पड़ से सदमें में चले गए थे शक्ति कपूर

शक्ति कपूर ने एक टीवी शो में इस बात का खुलासा किया है कि करियर के शुरुआती दिनों में एक बार उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने बताया कि फिल्म मवाली की शूटिंग के दौरान कादर खान और अरुणा ईरानी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस थप्पड़ की वजह से शक्ति जमीन पर गिर पड़े। शक्ति ने बताया कि इसके बाद वो काफी ज्यादा परेशान हो गए थे और इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे। हालांकि फिल्म के एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने शक्ति का हौसला बढ़ाया जिसके बाद शक्ति दोबारा फिल्म करने के लिए राजी हुए।