हेरा फेरी 3 में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार के शामिल होने की अटकलें लगातार बनी हुई हैं। कुछ मीडिया पोर्टल्स का कहना है कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने अक्षय कुमार से कई बार मुलाकात की ताकि सभी मतभेदों को सुलझाया जा सके और उन्हें फ्रैंचाइज़ी में वापस लाया जा सके। हालांकि अब अक्षय के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि उनकी फिल्म में लौटने की संभावना बिल्कुल नहीं है।
अक्षय के करीबी ने कहा, ‘ये ऐसी कहानियां हैं जो किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा फैलाई जा रही हैं, जो हेरा फेरी 3 को वास्तव में इससे कहीं अधिक बड़ा बनाना चाहता है। अक्षय इस फिल्म के प्रोड्यूसर से नहीं मिले हैं। उन्हें हेरा फेरी में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अंदर की बात तो ये है कि अक्षय अनीस बज्मी के साथ फिर से कॉमेडी करना चाहते हैं। लेकिन हेरा फेरी नहीं, बिल्कुल नहीं।
हाल ही में परेश रावल ने इस बात को कंफर्म किया था कि हेरा फेरी 3 में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने परेश रावल को टैग करते हुए पूछा था कि ‘परेश रावल सर, क्या ये सच है कि कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 कर रहे हैं?’ तो इसके जवाब में परेश ने कहा था, ‘हां ये सच है।’ हालांकि अब तक फिल्म के मेकर्स ने इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।