नक्शा घोटाले को लेकर हंगामा

पार्षद रुबीना अकबर खान ने अधिकारियों को चांडाल चौकड़ी कहा। इसे लेकर हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि जब भी समिट या कोई बड़ा आयोजन होता है, तो गुमटियां हटा दी जाती हैं और बाद में फिर लगा दी जाती हैं।
निगम परिषद की बैठक के दौरान नक्शा घोटाले को लेकर हंगामा। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने सवाल उठाया कि नगर निगम के तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष नक्शे पास करने के मामले में एक भी अनियमितता का सबूत पेश कर देंगे तो जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। आयोजन में लगे हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे। पार्षद राजू भदौरिया ने कहां घर-घर कमलनाथ। सम्मेलन में हुआ जोरदार हंगामा, महिला कांग्रेस पार्षद पर टिप्पणी को लेकर हुआ हंगामा।