सुसाइड करने वाले थे करण- केआरके

अपने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में फिल्म क्रिटिक केआरके ने एक कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया है। केआरके का कहना है कि ब्रह्मास्त्र के उम्मीद मुताबिक कलेक्शन न करने की वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने आत्महत्या करने की सोची थी। केआरके का कहना है कि ब्रह्मास्त्र के रिलीज के बाद करण जौहर बैंकरप्ट हो गए थे लेकिन मुकेश अंबानी ने उन्हें 300 करोड़ का लोन देकर थोड़ी राहत दे दी थी।
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने करण जौहर के बारे में अपने सोशल मीडिया अकांउट पर कॉन्ट्रोवर्शियल बातें कही है। केआरके ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- “सोर्सेज के अनुसार करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र के भारी नुकसान की वजह से अपने घर पर सुसाइड का ड्रामा किया था।
केआरके ने उस समय पोस्ट करके लिखा था- “थिएटर खाली हैं लेकिन फिर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र बंपर बिजनेस कर रही है क्योंकि इस फिल्म को देखने के लिए बृहस्पति और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर आ रहे हैं।”