फराह खान ने की करण जौहर की खिंचाई

फराह खान और करण जौहर की दोस्ती से तो सभी वाकिफ हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। इसी बीच करण जौहर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फराह और करण एक दूसरे की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में फराह खान किसी ऑडिटोरियम के अंदर नजर आ रही हैं। तभी वहां करण जौहर आते हैं और फराह के साथ मजाक उड़ाते हुए कहते है वॉव तुम्हारे कपड़े कुर्सियों के कलर के मैच करते है, जिसके बाद फराह उनकी खिंचाई करते हुए कहती हैं,“और तुम्हारा क्या? इतने सारे सोफे से बनी जैकेट पहनी है तुमने”। इन दोनों के इस मजेदार वीडियो को फैंस के अलावा सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को फराह ने भी रिपोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब कारू फारू से मिला