शाहरुख खान को सऊदी अरब में किया जाएगा सम्मानित

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने हाल ही में घोषणा की है कि वो शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में इतने सालों की उनकी सर्विस के लिए सम्मानित करेगा। शाहरुख को ये अवार्ड इवेंट के उद्धाटन समारोह में दिया जाएगा।
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सीईओ मोहम्मद अल तुर्की ने कहा- “हम शाहरुख खान को यह अवार्ड देने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वो एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं। फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल होने के बावजूद वो अभी भी इंडियन सिनेमा के सबसे सक्सेसफुल ऑइकन में से एक हैं। हम उनका वेलकम करने के लिए बिल्कुल एक्साइटेड हैं।
शाहरुख ने भी आभार जताते हुए कहा है – “मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सऊदी के लोग मेरी फिल्मों को काफी ज्यादा प्यार देते हैं। वे हमेशा मेरी फिल्मों को सपोर्ट करते हैं। मैं इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।”