युवकों को हिंदू युवतियों से अश्लील हरकते पकड़ा

बजरंग दल संयोजक तन्नू शर्मा के मुताबिक युवक संदिग्ध अवस्था में सिरपुर क्षेत्र में देखे गए थे।दोनों युवतियों के साथ तालाब की पाल पर बैठे थे। पहनावे पर शक हुआ तो कार्यकर्ताओं ने पूछताछ की। युवकों ने पहले हिंदू नाम बताया, लेकिन आइडी मांगी तो सच कबूल लिया।
युवक संदिग्ध अवस्था में सिरपुर क्षेत्र में देखे गए थे।दोनों युवतियों के साथ तालाब की पाल पर बैठे थे। पहनावे पर शक हुआ तो कार्यकर्ताओं ने पूछताछ की। युवकों ने पहले हिंदू नाम बताया, लेकिन आइडी मांगी तो सच कबूल लिया।
उनकी पिटाई की और चंदननगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। टीआइ के मुताबिक कोलकाता(पश्चिम बंगाल) के रहने वाले दोनों युवक एक बेकरी में काम करते हैं। युवतियां भी इसी बेकरी में काम पर जाती हैं। दोनों की दोस्ती है।युवक अपने आप को नाबालिग बता रहे हैं। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है।