पाक एक्टर फहाद मुस्तफा ने छूए गोविंदा के पैर

दुबई में फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अचीवर्स नाइट सेरेमनी का आयोजन हुआ, जहां बॉलीवुड स्टार्स के अलावा पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के भी कई कलाकार शामिल हुए। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर छूते हुए नजर आए। वीडियो में फवाद ने स्टेज पर अवॉर्ड लेते वक्त कहा, ‘मैंने एक्टिंग गोविंदा सर की वजह से करनी शुरू की थी। सर, हम आपके फैन हैं, और हमें पाकिस्तान में लगता था कि जो भी एक्टिंग करनी है, वो आपके जैसी करनी है, फिर रणवीर आ गए। लेकिन सर आपके बहुत बड़े फैन हैं और आपके ही फैन रहेंगे। बहुत खुशकिस्मती है कि आज इस स्टेज पर खड़े हैं, जहां पर आप खड़े थे’।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं दिल से चाहता हूं कि पाकिस्तान और भारत दोबारा इकट्ठा हो और अच्छा-अच्छा काम करे।’ इसके तुरंत बाद फवाद स्टेज से उतरे और सीधा गोविंदा के पास गए और उनका पैर छू लिया। इतना ही नहीं गोविंदा के पास बैठे रणवीर सिंह को गले लगाया ।