ट्विंकल खन्ना बोलीं अक्षय मेरी जासूसी करने कॉलेज आते हैं

ट्विंकल खन्ना इन दिनों लंदन से मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। इसी बीच पत्नी से मिलने अक्षय कुमार उनके यूनिवर्सिटी पहुंचे, जिसका एक वीडियो ट्विंकल में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में ट्विंकल बताती हैं कि उनके पति यहां पर उनसे मिलने से कहीं ज्यादा जासूस बनकर ये पता करने आते हैं की वो क्या रही हैं। वीडियो में ट्विंकल,अक्षय के साथ यूनिवर्सिटी घूमती हैं। इस दौरान उन्होंने एक स्टूडेंट की तरह बैग लिया हुआ है, और बीच-बीच में ट्विंकल पीछे पलटकर अक्षय को देखकर मुस्कराते नजर आ रही हैं। वहीं उनके साथ इस वीडियो में अक्षय भी नजर आ रहे हैं।
ट्विंकल ने लिखा, ‘कैसा लगता है मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के लिए एक बड़े स्टूडेंट के तौर पर फिर से यूनिवर्सिटी जाना। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे दिमाग को हर दिन एक वाशिंग मशीन में फेंका जाता है और फिर साफ-सुथरे विचारों के साथ घूमने में खुशी की बात है’। उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसी शामें होती हैं जब मैं अपने असाइनमेंट पर काम कर रही होती हूं और बच्चे अपनी डाइनिंग टेबल पर काम कर रहे होते हैं, जिसमें कागज बिखरे होते हैं और पेंसिल शेयर करते हैं। और जब मेरे पति मुझे यूनिवर्सिटी से लेने आते हैं तो मैं एक छोटी बच्ची में बदल जाती हूं। लव कमेंट करें अगर आप भी मानते हैं कि ऐसा कुछ भी करने में कभी देर नहीं हुई है।