एक्टिंग से ब्रेक लेंगे आमिर खान

लगातार 35 सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के बाद। आमिर खान ने फैसला लिया है कि वो कुछ समय के लिए बतौर एक्टर ब्रेक लेना चाह रहे हैं। इसी के साथ आमिर फिल्मी करियर को छोड़कर कुछ समय अपनी फैमिली के साथ बिताना चाह रहे हैं। दरअसल आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद चैंपियंस फिल्म का काम शुरू करने वाले थे। लेकिन उन्होंने अब इस रोल से इनकार कर दिया है।, इस फिल्म का प्रोडक्शन आमिर ही करने वाले हैं, लेकिन एक्टिंग करने से उन्होंने इनकार कर दिया है। लोगों का मानना है कि आमिर ने यह फैसला लाल सिंह चड्ढा के बुरी तरह फ्लॉप होने की वजह से लिया है।
दरअसल कुछ दिनों पहले आमिर खान दिल्ली के एक चैट शो में पहुंचे, जो कि उनके बचपन के दोस्त ने ऑर्गनाइज किया था। इवेंट में दौरान आमिर ने अपने करियर और फिल्मों के बारे में खुलकर बात की। चैट शो में आमिर ने बताया कि अब वो एक्टिंग से ब्रेक लेने का मन बना रहे हैं। ब्रेक की अनाउंसमेंट करते हुए आमिर ने कहा- जब मैं बतौर एक्टर कोई भी फिल्म करता हूं, तो मैं उसमें खो जाता हूं। उस समय मेरी लाइफ में कुछ और नहीं होता है। मैं लाल सिंह चड्ढा के बाद चैपियंस फिल्म का काम शुरू करने वाला था। फिल्म की स्क्रिप्ट कमाल की थी, कहानी भी मुझे काफी पसंद थी। लेकिन तब महसूस हुआ कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है, ताकि मैं अपनी फैमिली, मां और बच्चों के साथ समय बिता सकूं।’