राहुल गांधी की यात्रा फिजूल: नरेंद्र सिंह तोमर

राहुल गांधी की यात्रा फिजूल है। इससे मध्यप्रदेश में कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला। सभी जानते हैं कि इस यात्रा का कोई मकसद ही नहीं है। यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस को जिंदा रखने के लिए हो रही है। यह बात मंगलवार को पीथमपुर के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही।
तोमर ने चर्चा में कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार की तैयारी ठीक है। संगठन की योजना भी नीचे तक बनी है। दिसंबर के बाद सभी चुनावी मोड में आ जाएंगे, तो तैयारियां भी देखने को मिलेंगी। वहीं राहुल गांधी की भारत यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के कुछ कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर तोमर ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
वहीं प्रदेश में यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी के गुजरात चुनाव में जाने के सवाल पर तोमर ने कहा कि यह उनका मामला है, उन्हें तय करना है।