भारत जोड़ो यात्रा महू में 27 नवंबर को आएगी —– अंतर सिंह दरबार

इंदौर वर्तमान में भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र मे जारी है । जहां शरद पवार दिग्विजय सिंह कई वरिष्ठ नेता शामिल है । 20 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में बुरहानपुर में यात्रा प्रवेश करेगी। जहां कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव विधायक शेर सिंह शेरा अगवानी करेंगे । महू के पूर्व कांग्रेस विधायक अंतर सिंह दरबार दरबार ने बताया कि 26 नवंबर को महू में भारत जोड़ो यात्रा पहुंचेगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे । राहुल गांधी, बाबा साहब अंबेडकर जन्मस्थली पर जाएंगे साथ ही पातालपानी टंट्या मामा मूर्ति स्थल पर भी जाएंगे । वरिष्ठ कांग्रेस सदस्यों से चर्चा भी करेंगे । महू के दशहरा मैदान में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है । यात्रा में चल रहे सभी यात्रियों को दशहरा मैदान में ठहराया जाएगा । 27 नवंबर को सुबह 7:00 भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के लिए रवाना होगी । 28 तारीख को सांवेर में तथा 29 तारीख को महाकाल की नगरी उज्जैन में यात्रा पहुंचेगी तथा प्रदेश की सबसे बड़ी आम सभा का आयोजन भी उज्जैन में किया जाएगा । अंतर सिंह दरबार ने बताया कि कई प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेसी महू पहुंचकर जगह – जगह बैठक आयोजित कर रहे
है। ज्यादा से ज्यादा आम जनता को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ने का प्रयास है।
जनहित न्यूज _ संवाददाता, इंदौर।