ऋतिक रोशन की बहन से टांका भिड़ा कार्तिक आर्यन का

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक, ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के घर लंबी मुलाकातें करते हैं। पिंकविला ने सूत्र ने दावा किया है कि जब कार्तिक आर्यन काम नहीं कर रहे होते हैं तो दोनों एक साथ घर पर चिल करते हैं।
कार्तिक के करीबी सूत्र ने खुलासा किया, ‘दिवाली के दिन कार्तिक ने जुहू में अपने नए मॅकलारेन में अपनी बेहद करीबी दोस्त पश्मीना के साथ थे। देर रात तक वक्त बिताने के लिए जियो वर्ल्ड ड्राइव उनका फेवरेट लेट-नाइट डेस्टिनेशन है। दोनों के बीच जमकर मुलाकातें हो रही हैं और दोनों साथ में अच्छा वक्त बिता रहे हैं।’