तांत्रिक की भेष में स्टूडेंट्स तक ड्रग पहुंचा रहा था आरोपी

संदिग्ध स्पॉट में से एक संवाद नगर आजाद नगर क्षेत्र स्थित एक दरगाह से संयोगितागंज थाने की पुलिस ने अलग-अलग समय में दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस को आरोपितों से पता चला कि उन्हें नशे की पुड़िया, सिगरेट व बीड़ी नायता मुंडला में रहने वाला आसिफ मामा (तांत्रिक) तथा उसके अन्य साथी उपलब्ध करवाते हैं। इसके बाद आसिफ की तलाश शुरू हुई और घेराबंदी कर पुलिस ने दरगाह के पास से ऑटो रिक्शा में नशे की पुड़िया बेचते उसे पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो गांजा और नशे की पुड़िया बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि पहले युवाओं को फ्री में नशे की पुड़िया दी जाती है और बाद में जब उन्हें नशे की लत लग जाती है तो गैंग के पास खरीदने के लिए भेजा जाता है।