माननीय गुजरात हाईकोर्ट को सैल्यूट – विनोद त्यागी

मोरबी ब्रिज हादसा….
माननीय गुजरात हाईकोर्ट को सैल्यूट,
मोरबी केबल ब्रिज के टूटने पर लगभग 135 लोगो की जान चली गई,पूरा देश स्तब्ध रह गया,,कई सवाल व्यवस्थाओं और जिम्मेदारों पर उठने लगे,लेकिन जिस तरह इस गंभीर घटना की जांच चल रही थी उससे पूरा देश गुस्से में था,लेकिन हम माननीय हाईकोर्ट गुजरात को प्रणाम करते है कि आपने स्वयं इस गंभीर और दुखद विषय को संज्ञान में लेकर गुजरात सरकार,स्थानीय प्रशासन और गुजरात मानवाधिकार को नोटिस जारी करते हुए इस विषय की विधिवत जांच अपने अधीन ली,,
अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा और कोई कितना भी बड़ा ओहदे पर हो या रसूखदार हो गलती मिलने पर जरूर सख्त कार्यवाही होगी और सजा सुनाई जायेगी इसकी उम्मीद पूरे देश को जगी है।
देश को अब लगता है कि न्याय व्यवस्थाओं और सरकारों से नहीं बल्कि हमारे देश की न्यायपालिका और माननीय न्यायधीशों से ही मिलेगा ।