चीन में सरकार के विरोध में गूंजा बप्पी का गाना

चीन में इन दिनों बढ़ते कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है। लोग खाने को भी मोहताज हो गए हैं। अब इसे लेकर लोग अलग ही अंदाज में सरकार का विरोध कर रहे हैं। यहां पर भारतीय हिंदी सिंगर बप्पी लाहिड़ी का 1982 का ‘जिमी-जिमी आजा आजा’ सॉन्ग काफी चल रहा है।
लेकिन इसमें खास बात ये है कि इस सॉन्ग को हिंदी में नहीं बल्कि मैंडारिन भाषा में ट्रांसलेट किया गया है, जो चीन में ‘जि मी, जि मी’ (Jie mi, Jie mi) से वायरल हो रहा है। इसका मतलब है- मुझे चावल दो, मुझे चावल दो।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग खाली बर्तन दिखाकर इस सॉन्ग पर वीडियोज और रील बना रहे हैं। वह खाली बर्तनों से यह दिखाना चाहते हैं कि लॉकडाउन की वजह से लोगों के पास खाने को नहीं बचा है। लोग इसके जरिए सरकार पर अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं।
पिछले महीने देश के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग ने देश में कोरोना के हालात को देखते हुए लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद वहां लॉकडाउन लगा दिया। शी-जिनपिंग ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। वायरस को रोकना है, तो पालन करना होगा। अगर कोई भी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारैंटाइन कर दिया जाएगा।