मंत्री परमार और सिलावट ने ऊंचे कर दिए हाथ

इंदौर के अहिल्याश्रम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के 5 सहित प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूलों के नए भवनों का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से जमकर पढ़ाई करने और खूब खेलने की बात कही।
शिवराज ने बच्चों से करियर ओरिएंटेड बनने को कहा, साथ ही अपने जुदा अंदाज में बच्चों से जाना कि वे क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों से यह भी पूछा कि कौन-कौन है जो मुख्यमंत्री बनना चाहता है। जवाब में बच्चों ने फटाफट हाथ ऊपर कर दिए। इस दौरान ऐसा जोशीला माहौल बना कि स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार भी खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने भी अपने हाथ उठा लिए। उन्हें देख मंत्री सिलावट ने भी अपना एक हाथ उठा लिया। कार्यक्रम के अलावा राजनीतिक हलकों में भी इस दृश्य की काफी चर्चा रही।