मां बनी 15 साल की बेटी की आपबीती

13 साल के लड़के ने 15 साल की लड़की से न जाने कितनी बार रेप किया। वह जान से मारने की धमकी के कारण चुप रही। लड़की ने दिवाली की रात बेटी को जन्म दिया, पर वह उससे पालना नहीं चाहती।
‘मैं कैसे पालूंगी इस बच्चे को। किसी को दे दूंगी…। मेरे से नहीं पलेगी ये। पुलिसवाली भी कह रही थी कि हां, चिंता मत करो, किसी को दे देंगे। मुझे तो पता भी नहीं था कि मेरे पेट में बच्चा है…? उसने गंज बार (बहुत बार) मेरे साथ गलत काम किया, मैं चुप रह गई, यही मेरी गलती है।’
ये दर्द खंडवा की उस नाबालिग का है, जो रेप के कारण मां बन गई। इंदौर में मौसी के घर के पास रहने वाले उससे 2 साल छोटे लड़के ने कई बार रेप किया था। लड़की ने दिवाली की रात एक बेटी को जन्म दिया है। वह खंडवा के एक अस्पताल में भर्ती है।