ब्रिटेन में इंडियंस से पहले फर्श साफ कराते थे

फिल्ममेकर शेखर कपूर ने हाल में ही ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने पर रिएक्ट किया है। शेखर कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर ऋषि सुनक को बधाई देते हुए कुछ पुरान बातें शेयर की हैं। शेखर का कहना है कि जब वो यूके में पढ़ाई करने गए थे तो उन्होंने भारतीयों को फर्श साफ करते देखा। शेखर का ये भी कहना है कि खुद उन्हें भी कई बार रेसिज्म का सामना करना पड़ा था।
हाल में ही ब्रिटेन के 57 वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक को अभी तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है। अब इसी कड़ी में फिल्ममेकर शेखर कपूर का भी नाम जुड़ गया है। शेखर कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर ऋषि सुनक को बधाई देते हुए लिखा – “जब मैं पहली बार एक स्टूडेंट के तौर पर जब मैं पहली बार एक छात्र के रूप में तो इंडियंस को हीथ्रो के फर्श और दुकानें में झाडू लगाते हुए देखा गया था। मुझे एक बार सिर्फ इसलिए पीट दिया गया क्योंकि मैंने एक बार एक अग्रेंज लड़की के साथ घूमने जाने की हिम्मत कर दी थी। आपका बहुत बहुत धन्यवाद ऋषि सुनक, आप विश्व में होने वाले एक बहुत बड़े बदलाव का हिस्सा हैं।”