इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में झमाझम होगी

मौसम विभाग का कहना है कि उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, भिंड, मुरैना, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, छतरपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा में तेज बारिश के आसार हैं। रीवा, सागर, शहडोल आदि जगह बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी है।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा शिवपुरी जिले में बारिश हुई। यहां पर 24 घंटे में करीब 5 इंच पानी बरस गया। इसके अलावा धार, दतिया, रतलाम, खरगोन, ग्वालियर में दो से 3 इंच बारिश दर्ज की गई। उज्जैन, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, नौगांव, खरगोन, खंडवा, नरसिंहपुर, सतना, उमरिया, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, बेतूल, खजुराहो, जबलपुर में भी बारिश हुई।