लाल सिंह चड्ढा OTT रिलीज लोग उड़ा रहे मजाक

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा OTT पर रिलीज हो गई है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इस फिल्म को OTT पर अगले साल रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने इसे जल्दी स्ट्रीम कर दिया।
नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘अपने पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार कर लीजिए क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज हो गई है।’ अब इस पोस्ट को देखने के बाद जहां कुछ लोग काफी एक्साइटेड हैं, वहीं कुछ लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि 6 महीने हो गए क्या? दरअसल फिल्म की रिलीज के समय आमिर ने कहा था कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 6 महीने बाद OTT पर रिलीज की जाएगी।