साजिद खान के शो में आने पर विवाद

बिग बॉस 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो गई है। ये शो अपने दर्शकों को सरप्राइज करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है। अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े लोग इस शो का हिस्सा बनते है। शो के कुछ सीजन में ऐसे भी कंटेस्टेंट्स नजर आए हैं जिनका क्रिमिनल बैकग्राउंड है। इसी तरह शो के इस सीजन में साजिद खान की एंट्री हुई है, जिनका विवादों से बहुत पुराना रिश्ता है और किसी ना किसी वजह से वो लाइमलाइट में बने रहते हैं। इससे पहले राहुल महाजन और मोनिका बेदी जैसे विवादित सेलेब्स भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं।
बिग बाॅस के फैंस साजिद खान की शो में एंट्री से खुश नहीं हैं। साजिद 2018 में #MeToo मूवमेंट की वजह से चर्चा में थे। कई फीमेल स्टार्स ने डायरेक्टर साजिद पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। इस समय वो हाउसफुल 4 फिल्म का डायरेक्शन भी कर रहे थे पर इन आरोपों की वजह से उन्हें इस काम से भी हटा दिया गया था और बाद में फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था। इतना ही नहीं, साजिद करीब 15 साल की उम्र में एक हवलदार से झगड़ा करने के जुर्म में एक रात जेल में भी रह चुके हैं।