शुरू हुई ऋचा-अली की शादी की तैयारियां

ऋचा और अली 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 29 सितंबर से दिल्ली में कपल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं, आने वाले दिनों में वेडिंग की सभी रस्में पूरी की जाएंगी। इस मौके पर अली-ऋचा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की और फैंस को अगल अंदाज में धन्यवाद कहा। सोशल मीडिया पर कपल का ये वॉइस नोट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
ऋचा और अली ने वॉइस नोट में बताया कि कैसे कोविड की वजह से उनकी शादी में देरी हो गई। वॉइस नोट में ऋचा ने कहती हैं- दो साल पहले हमने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था, लेकिन तभी कोविड ने हम सभी की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित किया। इसके बाद अली कहते हैं- पूरे देश की तरह हम भी अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स में फंसे रहे। ऋचा ने आगे कहा- और अब जब सब कुछ बेहतर है तो हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। आपको अपने प्यार के अलावा कुछ नहीं देते हैं, धन्यवाद।