अपने नाम में राजेश खन्ना का नाम जोड़ते थे यशराज

राजेश खन्ना को सुपरस्टार, शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस और अमिताभ बच्चन को महानायक बनाने के पीछे एक ऐसी शख्सियस का नाम है, जिसने 53 सालों के फिल्मी सफर में कई बदलते जॉनर, कई दौर, कई बड़े अभिनेता और कई सितारों को बनते टूटते देखा। नाम है यश चोपड़ा। कभी ‘लम्हे’ में दुनिया को खूबसूरत कहानी दिखाई, तो कभी ‘मोहब्बतें’ करना सिखाया। एक ‘वक्त’ में इनकी मजबूत ‘दीवार’ ने ऐसे ‘सिलसिले’ शुरू किए कि ‘कभी-कभी’, ‘चांदनी’ हुई तो कभी दर्शकों को ‘डर’ मिला। इन्होंने दर्शकों को ‘इत्तेफाक’ पर यकीन करना सिखाया और ये साबित कर दिया कि एक दिन ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’। देश का सबसे बड़ा बैनर माने जाने वाला ‘यश राज फिल्म्स’ फिल्मकार यश चोपड़ा द्वारा साल 1970 में बनाई गई थी, लेकिन एक बात अब तक लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि बैनर के नाम में यश तो यश चोपड़ा के नाम से लिया गया, पर राज कहां से आया. हालांकि इस बात की अब तक कोई ठोस सबूत तो सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘यश राज फिल्म्स’ में ‘राज’ का नाम राजेश खन्ना का छुपा है