आधी रात को मुस्लिम नेताओं को उठाया

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार आधी रात को इंदौर और उज्जैन से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 4 पदाधिकारियों को अरेस्ट किया है। इंदौर से PFI के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला, अब्दुल जावेद और मुमताज कुरैशी को उठाया है। उज्जैन से जमील शेख नामक युवक को हिरासत में लिया है। इनके पास से कई तरह के संदिग्ध और भड़काऊ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई इंदौर के सदर बाजार, छिपा बाखल और उज्जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात 1 से 3 बजे की बीच की गई।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार सुबह कहा, कि NIA ने देशभर में कार्रवाई की है। करीब 100 लोगों को पकड़ा है। इंदौर में भी कार्रवाई की गई है। मैं इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा करना ठीक नहीं समझता। PFI प्रांतव्यापी नहीं राष्ट्रव्यापी संगठन है।
इंदौर में कार्रवाई के दौरान NIA के 2 दर्जन से ज्यादा अधिकारी मौजूद थे। इनमें 10 से 11 लेडी अफसर भी थीं। कार्रवाई सुबह 7 बजे तक चली कार्रवाई। जिस बिल्डिंग में PFI का दफ्तर है, उसके CCTV फुटेज एनआईए के अधिकारी ले गए हैं।