रो पड़े अली असगर

मशहूर कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दादी के रोल निभाने वाले अली असगर इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 में जमकर अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं। अली असगर केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन डांसर भी हैं। हाल में रिएलिटी शो के अगले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें अली इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस हफ्ते फैमिली स्पेशल एपिसोड आने वाला है, जिसमें झलक के फैमिली स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार और दोस्तों को ट्रिब्यूट देंगे। शो के दौरान अली असगर को उनके बेटे और बेटी का एक वीडियो दिखाया जाता है। इस वीडियो में अली की बेटी बताती हैं कि कैसे स्कूल में उनके पिता के कॉमेडियन होने के कारण उन्हें चिढ़ाया जाता था। अली की बेटी ने बताया की उनको स्कूल में अली के फीमेल रोल निभाने को लेकर चिढ़ाया जाता था। स्कूल में बच्चे अली की बेटी को ये कहकर चिढ़ाते थे कि तुम्हारी तो दो मां हैं। अपनी बेटी की इन बातों को सुन अली असगर रो पड़ते हैं। साथ ही दर्शक समेत सभी जजेस की आंखों से भी आंसू आ जाते हैं