सुमित्रा महाजन अचानक फिर से सक्रिय

इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन अचानक फिर से सक्रिय हो गई हैं। वे कुछ देर पहले स्मार्ट सिटी के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गोपाल मन्दिर का निरीक्षण करने पहुंची। साथ में अफसरों को भी ले गई थीं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, पश्चिम क्षेत्र पर हम फोकस कर रहे हैं। इसके लिए सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से राय ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां बनने वाली आर्ट गैलरी में प्री-वेडिंग फोटो शूट का प्रपोजल भी किसी ने दिया, तब मैंने कह दिया कि यह 21वीं सदी की बातें हैं, प्री-वेडिंग अच्छा है या कैसा है मुझे नहीं पता। मैं इस मामले में थोड़ा पिछड़ गई हूं। घर में भी जब डिस्कशन होता है, तो सबकी राय लेती हूं। आज की जनरेशन की कल्पनाएं हमारे समय से अलग हैं।
उन्होंने इस दौरान राजनीति में फ्री की रेवड़ी कल्चर को भी गलत बताया और इसे चुनावी जरुरत बताया। उन्होंने कहा फ्री नहीं अच्छा होना चाहिए। ताई के इस दौरे में स्मार्ट सिटी के सीईओ ऋषभ गुप्ता, पश्चिम क्षेत्र के सामाजिक संगठन, इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन, महाराजा तुकोजीराव क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के मंत्री कैलाश मूंगड, अग्रवाल समाज के विनोद अग्रवाल, अशोक डागा, पूर्व पार्षद सुधीर देड़गे, सुरेश टाकनकर, मुकेश पटवा आदि शामिल थे। ताई ने मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार पर संतोष जताया और कुछ सुझाव भी दिए।