एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज

आज एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। इस महामुकाबले के बाद एशिया को नया चैंपियन मिल जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में 5 बार की चैंपियन श्रीलंका और 2 बार की विजेता पाकिस्तान आमने-सामनें होंगे। यहां पाकिस्तान के पास 10 साल बाद विजेता बनने का मौका होगा। जबकि श्रीलंका 8 साल बाद खिताब चूमना चाहेगा।
टी-20 इंटरनेशनल के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 13 और श्रीलंका ने 9 जीते हैं। वहीं, एशिया कप की बात करें तो दोनों टीमें तीसरी बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। आखिरी बार 8 साल पहले दोनों टीमों ने फाइनल खेला था। 2014 में श्रीलंका ने बाजी मारी थी।
दोनों 2000 और 1986 में खिताबी मुकाबले पहुंचे थे। फाइनल जीतने के मामले में श्रीलंका मजबूत है। श्रीलंका ने दो फाइनल (1986, 2014) जीते हैं। जबकि पाकिस्तान (2000) एक जीता है।