इंदौर से गुरसराय जा रही बस निवाड़ी में पलटी, 10 यात्री घायल

इंदौर से गुरसराय जा रही एक बस मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में निवाड़ी के नरौरा पेट्रोल पंप के पास पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। हादसे में 10 यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जिसमें से 4 गंभीर लोग रूप से घायल है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने घायलों को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।