इंदौर में 45 साल की महिला को 13 साल छोटे दोस्त ने ठगा

इंदौर में 45 साल की हाईप्रोफाइल महिला से दोस्ती कर 75 लाख रुपए की डेढ़ किलो जूलरी (सोना) में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने छह महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। तब पता चला कि आरोपी राहुल पुत्र सुरेशचंद्र संघवी (32) ने यह गहने गेम्बलिंग के शौक में उड़ा दिए। गोल्ड का कुछ हिस्सा बेचा भी है। दरअसल, महिला की दोस्ती एक गरबा पंडाल में हुई थी। उसके बाद जब पति ने पूजा के लिए गहने मांगे तो खुलासा हुआ कि वह घर के तमाम गहने इस लड़के राहुल को दे चुकी थी।
TI संतोष दूधी के मुताबिक महालक्ष्मी नगर में रहने वाले संदीप ने बताया था कि पत्नी से दोस्ती कर बड़नगर (उज्जैन) के राहुल संघवी ने लाखों रुपये कीमत के गहने ठगे लिए। राहुल करीब छह महीने से पुलिस को छका रहा था। टीम को जानकारी लगी कि वीणा नगर इंदौर स्थित वह अपने घर पर आया हुआ है। वहां से गिरफ्तार किया है।