भारत-पाकिस्तान फाइनल होगा, टेंशन क्यों ले रहे हो

एशिया कप में श्रीलंका से मिली हार के बाद भारत की फाइनल पहुंचने की उम्मीद करीब-करीब खत्म हो गई है। लेकिन, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भी कॉन्फिडेंट हैं। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे टीम की हार, परफॉर्मेंस और टी-20 वर्ल्ड कप पर बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के फाइनल को फैंस अब मिस कर रहे हैं। इस पर रोहित ने जवाब दिया- ये मैच होगा, टेंशन क्यों ले रहे हो।
रोहित ने हार के बाद तनाव और निराशा पर कहा- मुझे नहीं लगता कि कुछ गलत है। बाहर से ऐसा लग सकता है, लेकिन हम इसे इस तरह से नहीं देख रहे हैं। मैं कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रह चुका हूं। जब आप हारते हैं तो आपसे सवाल पूछे जाते हैं। ये नॉर्मल है। जहां तक टीम की बात है तो आप ड्रेसिंग रूम जा सकते हैं कि देख सकते हैं कि लड़के शांत हैं और रिलैक्स हैं। आप जीतें या हारें.. हमें ऐसा ही माहौल चाहिए।
वर्ल्ड कप से पहले यह जरूरी है कि ऐसा वातावरण हो, जिसमें हार-जीत, परफॉर्मेंस या फेलियर से खिलाड़ियों का आकलन न किया जाए। क्योंकि, जो यहां तक पहुंचे हैं वो सभी अच्छे हैं। हमें उनके साथ चलना होगा।