खतरे में आमिर की अगली फिल्में

लाल सिंह चड्ढा के खराब हाल का असर आमिर की आने वाली फिल्मों पर पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर कुछ दिनों के लिए फिल्म से ब्रेक लेगें। दरअसल लाल सिंह चड्ढा के खराब हाल के बाद अब आमिर की अगली फिल्म मोगुल को टाल दिया गया है, ऐसे में एक्टर की अगली फिल्म कब आएगी इसका कोई अता-पता नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर मोगुल पर काम करने वाले थे, लेकिन माना जा रहा है कि आमिर के खिलाफ हेट और गुस्सा देखते हुए टी-सीरीज के चीफ प्रोड्यूसर ने फिल्म के काम पर अनिश्चित समय का ब्रेक लगा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो लाल सिंह चड्ढा के बाद मेकर्स अभी इस फिल्म पर पैसा नहीं लगाना चाहते हैं। मेकर्स को डर है कि फिल्म का हाल कहीं लाल सिंह चड्ढा जैसा ही न हो, ऐसे में मकर्स आमिर के साथ काम करने से कतरा रहे हैं।