80 करोड़ में प्राइम वीडियो ने खरीदे ‘शमशेरा’ के राइट्स

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के राइट्स 100 से 120 करोड़ रुपए में बिके हैं। वूट सेलेक्ट या नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो सकती है। वहीं फिल्म शमशेरा के भी डिजिटल राइट्स 80 करोड़ रुपए में बिके हैं लेकिन इसके बदले में काॅपीराइट इशूज के कारण यशराज फिल्म्स को रजिस्ट्री के साथ 1 करोड़ रुपये जमा करने पड़ेंगे हैं।
सिनेमा हाॅल खुलने के बाद भी फिल्म मेकर्स फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिलीज के बाद डिजिटल रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ डील करते हैं। OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म की कमाई का गणित सीधा है। OTT को रिलीज या स्ट्रीमिंग के लिए फिल्मों के राइट्स खरीदने पड़ते हैं। इसके बाद ऑडियंस पैसे देकर उसको देख सकते हैं। एक ही फिल्म के अलग-अलग लैग्वेंज के लिए ये डील भी अलग- अलग होती है।